नंबर प्लेट बदल कर चला रहा था चोरी का बाइक, हुआ गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जलालपुर थानान्तर्गत चोरी की मोटरसाईकिल का कूटकरण कर उपयोग कर रहे एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को जलालपुर थानान्तर्गत गश्ती टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में गश्ती टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच / तलाशी ली जा रही थी। इसी क्रम में एक मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति से गाड़ी के कागजात के संबंध में पूछ-ताछ किया गया। पुछ-ताछ के दौरान मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मोटरसाईकिल से संबंधित कागजात विशुनपुरा स्थित घर पर है तथा वह कागजात लेने घर चला गया। ड्युटी समाप्ति के उपरांत उक्त व्यक्ति द्वारा न ही मोटरसाईकिल का कागजात प्रस्तुत किया गया और न ही मोटरसाईकिल लेने वापस आया। तत्पश्चात् मोटरसाईकिल थाना लाकर सनहा सं0-283/24 अंकित कर सुरक्षार्थ हेतु थाना परिसर में रखा गया। जाँच एवं प्राप्त आसूचना से ज्ञात हुआ कि उक्त मोटरसाईकिल चोरी का है, जिसे प्रिंस कुमार, पिता मुन्ना पाण्डेय, साकिन- विशुनपुरा, थाना- जलालपुर, जिला- सारण द्वारा नंबर प्लेट बदल कर उपयोग किया जा रहा था। इस संदर्भ में जलालपुर थाना कांड सं0-257/24 दिनांक-09.11.2024 धारा-318 (4)/338/336(3)/317 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अभियुक्त प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० राहुल कुमार थानाध्यक्ष जलालपुर थाना पु०अ०नि० सुनिल कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।