11 शराब भट्ठी ध्वस्त कर 27,000 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब विनष्ट!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई। परसा थानान्तर्गत परसादी दियर, बहलोलपुर दियर एवं बलिगांव में सघन छापामारी कर 11 शराब भट्टी और 27,000 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब किया गया विनष्ट। पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार और रविवार को परसा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर थानान्तर्गत परसादी दियारा, बहलोलपुर दियारा एवं बलिगांव में सघन छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में कुल- 11 शराब भट्ठी ध्वस्त करते हुए लगभग 27,000 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया है। इस कारोबार में संलिप्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।