सिसवन: भीड़ रही नियंत्रित, सुरक्षा बल रहे तैनात!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर कार्तिक पूर्णिमा का अवसर पर लगे गंगा नहान को लेकर साईपुर, गयासपुर सहित कई घाटों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की थी।
सिसवन प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सरयू नदी के विभिन्न घाटों पर शुक्रवार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगे गंगा नहान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। वहीं जगह-जगह पर गोताखोरों की भी तैनाती की गई थी। इसी को लेकर सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा विभिन्न घाटों का निरीक्षण शुक्रवार की सुबह किया गया।