12 वर्ष सेवाकाल के पश्चात शिक्षकों की होगी प्रोन्नति, पत्र जारी होते ही शिक्षकों में हर्ष!
सारण (बिहार): जिले में पंचायती राज एवं नगर निकाय अंतर्गत नियोजित शिक्षकों को अब कालवद्ध प्रोन्नति मिलेगी। इस संबंध में सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले परिर्वतनकारी शिक्षक संघ सारण के अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर ट्रेनिंग के पश्चात 12 वर्ष पूरा कर लेने वाले शिक्षकों को नियोजित शिक्षक नियमावली के अनुसार प्रोन्नति करने का अनुरोध किया था। वहीं उन्होंने कहा था कि बिहार के सभी जिलों के शिक्षकों को इसका लाभ मिल चुका था, लेकिन सारण जिले में देरी हो रही थी। इसको लेकर एक पत्र के द्वारा अनुरोध किया गया था।
वही अब जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अध्यक्ष, परिर्वतनकारी शिक्षक संघ, सारण के पत्रांक 121 दिनांक 02.11.2024 की छायाप्रति संलग्न करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने निदेश दिया है कि बिहार पंचायत/नगर प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानान्तरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2020 की कंडिका 16 की उप कंडिका-ii में निहित प्रावधान के आलोक में प्रोन्नति की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
यह पत्र जारी होते ही परिर्वतनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए हर्ष व्यक्त किया है। वहीं सारण के सभी शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान मकेर प्रखंड अध्यक्ष निजाम अहमद, एकमा नगर पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव, माँझी प्रखंड अध्यक्ष हवलदार मांझी, सचिव पंकज प्रकाश सिंह, शिक्षक नेता रविंद्र कुमार ठाकुर, कन्हैया राम, ललन राय, रामू जी, प्रवीण कुमार, संजय कुमार, उपेंद्र कुमार शर्मा, निजामुद्दीन, सुमन प्रसाद कुशवाहा, गिरधारी रस्तोगी, शशि प्रकाश तिवारी, इसुआपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय, जिला महासचिव संजय राय, विनोद कुमार यादव, शिक्षक नेता बी के भारतीय आदि समेत सैकड़ो शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया।