बिहार के शिक्षकों अब दिया जाएगा मासिक शिक्षक पुरस्कार।
///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अब मासिक शिक्षक पुरस्कार दिया जाएगा।
इस संबंध में बिहार सरकार शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) के निदेशक योगेन्द्र सिंह ने पत्र (पत्रांक : 09/विविध-49/2024806) जारी कर राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने इस पत्र में कहा है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों (प्राथमिक/मध्य / माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय) में कार्यरत कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षकों में से प्रत्येक प्रखंड के एक शिक्षक को प्रति माह शिक्षक पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है। यह पुरस्कार पहली बार नवम्बर 2024 की उपलब्धि के आधार पर दिसम्बर 2024 में प्रदान किया जायेगा। इस पुरस्कार हेतु कुल 12 सूचक तैयार किये गये हैं। इच्छुक शिक्षक (प्रधानाध्यापक / प्रधान शिक्षक सहित) को प्रत्येक माह ई-शिक्षाकोष पोर्टल (https://eshikshakosh.bihar.gov.in/login) पर आलोच्य माह की उपलब्धि से संबंधित प्रतिवेदन/आँकड़ा/फोटोग्राफ इत्यादि आगामी माह की 10 तारीख तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर स्वयं अपलोड करना होगा। सुलभ प्रसंग हेतु मासिक शिक्षक पुरस्कार से संबंधित मार्गदर्शिका एवं दिशा-निर्देश संलग्न है।
अतः उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से अनुरोध है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों (प्रधानाध्यापक / प्रधान शिक्षक सहित) को मासिक शिक्षक पुरस्कार योजना के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायें तथा पोर्टल पर आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करें।