अपराध: दिनदहाड़े व्यवसायी को मारी गोली, स्थिति गंभीर!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में दिनदहाड़े गोलीबारी से इलाके में सनसनी मच गई। नशे के दवा और सिरप बेचने के विरोध करने पर गोली मारने का मामला सामने आया है।
सहायक थाना क्षेत्र के शरीफ गंज के इस मामले में घायल सोनू की माने तो महबूब ब उर्फ लाल खान ने अपनी दुकान के पास उनसे कहा कि तुम मेरे इज्जत के साथ क्यों खेल रहे हो? जवाब नहीं देने पर लाल खान ने सीसीटीवी कैमरे को दूसरी ओर घुमा दिया और कमर से पिस्तौल निकाल तीन बार गोली चलाई, लेकिन गोली नहीं निकली। बाद में एक और पिस्तौल निकाल कर उनके सीने में दाग दी, जो सीने के आर पार हो गई। वही दूसरी गोली कंधे को चीरती हुई निकल गई।
वही परिजनों की माने तो लाल खान लंबे समय से नशे का कारोबार करते हैं, जिसको लेकर शमशाद उर्फ सोनू ने इसका विरोध किया, जिस पर लाल खान ने सोनू के सीन में गोली दाग दी। फिलहाल गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।