लखीसराय में नवाह परायण रामकथा का आयोजन।
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता राजीव कुमार झा: लखीसराय धर्मप्राण जीवन संस्कृति का नगर है। यहां सालों भर नगर के विभिन्न हिस्सों में संतों महात्माओं के प्रवचन आयोजित होते रहते हैं और इनसे यहां के लोगों को अपने प्राचीन धर्म अध्यात्म की बातों से अवगत होने का मौका मिलता है। इसी कड़ी में
पवित्र कार्तिक मास के अवसर पर लखीसराय के प्रसिद्ध केआरके मैदान में अयोध्या से पधारे रामकथा वाचक श्री आशीष कुमार बापू के प्रवचन का कार्यक्रम इन दिनों यहां चल रहा है। यह रामकथा का नवाह परायण यज्ञ है और इसमें रामकथा के तमाम प्रसंगों से श्रोताओं को अवगत होने का मौका मिलेगा। रामकथा का यह कार्यक्रम केआरके मैदान में प्रति दिन संध्या 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक चल रहा है और इसमें काफी संख्या में नगर के लोग भगवान राम के पावन जीवन चरित से अवगत होकर कृतार्थ हो रहे हैं।