मारपीट में 5 घायल!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के उबधी गांव में मंगलवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलो में राम इकबाल यादव का पुत्र बैजनाथ यादव, उसका पुत्र मनोज कुमार, देवराज यादव का पुत्र संजय कुमार व सोनी कुमारी शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
वहीं सिसवन प्रखंड के ही चैनपुर थाना क्षेत्र के नगई गांव में मंगलवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में पिता पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलो में भुवनेश्वर ओझा का पुत्र प्रभाकर ओझा, उसका पुत्र दीपक कुमार के अलावा पदमाकर ओझा शामिल है। सभी घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।