कोपा थाना को मिली बड़ी सफलता, शराब से भरा ट्रक किया जब्त, चालक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): कोपा राष्ट्रीय राज्य मार्ग एनएच 531 छपरा सिवान मेन रोड पर पियानो होटल के पास गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान गोरखपुर से आ रही खाली ट्रक से 140 कार्टून (1274 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जब्त शराब की कीमत लाखों रूपए बताई जा रही है। इनमें विभिन्न ब्रांड के फुल, हाफ, बीयर तथा फ्रूटी शामिल हैं। ट्रक गोरखपुर से सीवान के रास्ते छपरा आ रही थी।
वहीं ट्रक चालक से पूछताछ में पुलिस को बताया कि गोरखपुर से शराब लेकर पटना जाना था। इस संबंध में थानाध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान सभी बड़े वाहनों को छठ पर्व को लेकर भीड़भाड़ वाले इलाके में सतर्कता से गाड़ी चलाने का निर्देश दे रहे थे। तभी पुलिस को देखते ही एक ट्रक चालक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने ट्रक को पीछा कर पकड़ लिया। गिरफ्तार ट्रक चालक एवं मालिक ब्रजेश यादव पिता तूफानी यादव लेखमनपुर थाना नगरा जिला बलिया यूपी का बताया गया है।
गिरफ्तार ट्रक चालक ने बताया कि यह इसके पहले भी तीन खेप शराब लेकर पटना पहुंचाया है। ट्रक चालक खाली ट्रक के डल्ला में ही शराब ले जा रहा था। ट्रक चालक तथा मालिक के ख़िलाफ़ कोपा थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। चालक के पास के दो मोबाइल भी जप्त किया गया। ट्रक चालक के मोबाईल के कॉल डिटेल्स के आधार पर शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया जाएगा।