पैक्स चुनाव: कल से होगा नामांकन पत्र दाखिल!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी प्रखंड मुख्यालय में कल से पैक्स का नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा। इसके लिए प्रखंड मुख्यालय में पांच काउंटर खोलें जाएंगे। प्रत्येक काउंटर पर चार चार पंचायत के उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिला कर सकेंगे। इसके लिए सभी कर्मचारियों को आज प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन पत्र ग्यारह बजे से तीन बजे तक ही प्राप्त किया जायेगा। वहीं इस दौरान 100 मीटर की परिधी में धारा 144 लागू रहेगा।