मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूली छात्रों को किया गया जागरूक।
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: स्थानीय दलन सिंह उच्च विद्यालय में शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शनिवार को दलन सिंह उच्च विद्यालय में माँझी के बीडीओ रंजीत सिंह, माँझी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार की उपस्थिति में रंजीत कुमार सिंह ने छात्र व छात्राओं को वोट के महत्व तथा 18 वर्ष की उम्र के युवा युवतियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के ऑफलाइन व ऑनलाइन तरीको की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को नए मतदाता बनने के गुर सिखाए। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2024 में जो बच्चे 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना आवश्यक है।
अब 17 वर्ष के बच्चों का नाम भी वेटिंग सूची में दर्ज की जाएगी। खासकर महिलाओं का नाम जोड़ने के लिए परिवार की छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। ज्ञात हो कि कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बीएलओ ने बच्चों को वोट के महत्व व मतदाता सूची में नाम जोड़ने के तौर तरीकों की जानकारी दी। मौके पर विद्यालय के शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।