पल्स पोलियो अभियान को लेकर निकला जागरूकता रैली!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय माँझी परिसर से शनिवार को पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया। बीडीओ रंजीत कुमार सिंह और सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रोहित कुमार ने जागरूकता टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान मध्य विद्यालय की छात्राओं ने जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने की आम लोगों से अपील की। डॉ रोहित कुमार ने बताया कि 17 नवम्बर से 21 नवम्बर तक पाँच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान टीकाकर्मी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए ट्रांजिट टीम और मोबाईल टीम को लगाया गया है। अभियान की मॉनीटरिंग के लिए सुपरवाईजर तैनात किए गए हैं। इस मौके पर बीएमसी मुसरत जहाँ,स्वास्थ्य मैनेजर राम मूर्ति, प्रधानाध्यापक अनीसुर्रहमान तथा शिक्षक दिलीप शर्मा आदि मौजूद थे।