भारतीय जनजाति दिवस के उपलक्ष्य में छात्राओं के बीच टी- 20 क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: माँझी अंचल के संवेदना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर विद्यालय में शनिवार को भारतीय जनजाति दिवस के उपलक्ष्य में उच्च विद्यालय व इंटरमीडिएट की छात्राओं के बीच टी- 20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें उच्च विद्यालय की छात्राओं ने इंटरमीडिएट की छात्राओं को आठ विकेट से हराकर कर मैच को जीत लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि व पंचायत के मुखिया अभिषेक सिंह ने विजेता टीम के कप्तान अंजुल खातून व उप विजेता टीम के कप्तान रैंक प्रवीण को सम्मानित किया। इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय जनजाति दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में उच्च व इंटर विद्यालय के साथ छात्राओं के बीच टी 20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें उच्च विद्यालय की छात्रा कप्तान अंजुम व इंटर की छात्रा कप्तान रैंक प्रवीण के बीच टॉस किया गया। टॉस जीतकर इंटरमीडिएट की छात्राओं ने 10 ओवर में सभी विकेट खोकर कुल 53 रन बनाया। जीसके जवाब में उच्च विद्यालय की छात्राओं ने दो विकेट खोकर 58 बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज की। रोशनी कुमारी द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मनोज सिंह, मनमोहन प्रजापति, रंजू कुमारी दीप्ति कुमारी, चंदन कुमारी समेत सभी शिक्षक व बहुत से अभिभावक मौजूद थे।