जमीनी विवाद में चली गोलियां, एक की गई जान!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद, एक पक्ष की ओर से चलाई गई कई राउंड गोली, घटना में एक की गई जान, एक का इलाज जारी!
मनसाही थाना क्षेत्र के पिंडा गांव की इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आठ बीघा जमीन को लेकर यह खूनी खेल शुरू हुआ। जिसमें एक पक्ष से आदिवासी समुदाय के लोग तीर धनुष लेकर जमीन पर हसेड़ी करने पहुंचे थे। जबकि दूसरे पक्ष के लोग बंदूक से लैस थे। विवाद बढ़ने के बाद गोली चलने लगी। कई राउंड फायरिंग के साथ जमीन के पास ट्रैक्टर को भी आग के हवाले कर दिया गया। फिलहाल तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। जिनमे बैधनाथ उरांव की मौत हो गई है। जबकि जमुना उरांव और दूसरे पक्ष से एक महिला घायल है। महिला को विवाद के दौरान तीर लगी है। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
बता दे इस जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रही थी। जिसकी खबर प्रशासन को भी देने की बात कहीं जा रही है। अब पूरे मामले पर पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। इस घटना को लेकर पहले पक्ष और सदर डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने क्या और कुछ कहा देखें इस रिपोर्ट में !