छात्रा के साथ छेड़खानी, पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित एक कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. हालांकि पीड़ित छात्रा ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. चैनपुर पुलिस ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रा की ओर से लिखित शिकायत दी गई है.जिसमे चैनपुर निवासी अच्छेलाल पटेल के पुत्र श्रीकांत पटेल ने पढ़ाई के दौरान छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है. इसके आधार पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है.मिली जानकारी के आरोपी शिक्षक अपने घर में ही गुरुकुल ट्यूटोरियल नाम से एक कोचिंग चलाता है. हाल ही में पीड़िता ने कोचिंग में दाखिला लिया था और जाना शुरू किया था. पीड़ित छात्रा का आरोप है कि आरोपी शिक्षक उसे निर्धारित समय से पहले अपने कोचिंग में बुला लिया था और उसके साथ अश्लील हरकतें करना लगा. जिसका विरोध कर छात्र किसी तरह जान बचाकर घर भागी।