गीताजली बाजपेई: बिहार प्रशासनिक सेवा में न्यायिक पद पर 41वी रैंक, सारण का नाम किया रौशन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के घोरहाट पंचायत के डुमाईगढ गाँव के केशव कुमार सिंह की पत्नी गीताजली बाजपेई ने बिहार प्रशासनिक सेवा में न्यायिक पद पर 41वी रैक हासिल कर गाँव क्षेत्र व सारण जिला का नाम रौशन किया है।
चयन के पश्चात गीतांजलि बाजपेई ने बताया कि 2017 में वकालत की पढाई करने के बाद बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा में सफल होने के बाद काफी खुश है। इसमें उनके माता पिता व सास श्वसुर का व पति का बहुत बड़ा योगदान रहा है। तैयारी के बारे बताती है कि रोजाना आठ घंटे की तैयारी किया करती थी।
वहीं उनके श्वसुर इन्दू शेखर सिंह ने भी बताया कि मेरे पुत्र केशव कुमार सिंह आईएएस व आईपीएस का कोंचिग अरुणाचल प्रदेश में चलाते हैं। वह शुरू से ही पढाई में अच्छा किया है। इन्दू शेखर बाबू के पिता स्वर्गीय बबन सिंह स्वत्रंता सेनानी थे।
उक्त मौके पर सेवा निवृत्त शिक्षक विनय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा, पूर्व प्रमुख राम किसुन सिंह, शिक्षक बी के भारतीय, बिजेंद्र कुमार तिवारी आदि सैकड़ों लोगों ने उनकी सफलता पर बधाई दिया है।