हजारों श्रद्धालुओं ने अस्तलगामी भगवान भाष्कर को किया अर्घ्यदान!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: सूर्योपासना के महान छठ पर्व के अवसर पर गुरुवार की शाम माँझी के प्रसिद्ध रामघाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने अस्तलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्यदान किया।
मौके पर स्थानीय प्रशासन,नगर पँचायत तथा छठ पूजा समिति के सदस्यों ने व्रतियों के लिए बेहतर ब्यवस्था की थी। व्रतियों के लिए साफ सफाई के अलावा आकर्षक तोरण द्वार,सजावट तथा गोताखोरों द्वारा नौका से मॉनिटरिंग की जा रही थी। समिति के संयोजक रंजन शर्मा ने बताया कि उक्त घाट पर व्रतियों के लिए पूजन सामग्री एवम चाय आदि की भी ब्यवस्था की गई है।
उधर रामघाट से सटे पुरब बहोरन सिंह के टोला छठ घाट पर भी सैकड़ो व्रतियों ने अर्घ्यदान किया। इससे पहले संत रामजी दास उर्फ पतइया बाबा तथा संत रामदास उदासीन जी महाराज ने फीता काटकर छठ घाट का विधिवत उदघाटन किया। संत द्वय ने बताया कि उक्त घाट पर ग्रामीणों के अलावा बड़ी संख्या में छपरा शहर से पधारे व्रती व श्रद्धालु आदि मौजूद थे।
छठ पर्व के पावन अवसर पर माँझी के बैरिया घाट,बाबा मधेश्वर नाथ घाट, ड्यूमाइगढ घाट के अलावा महम्मदपुर, मुबारकपुर, ताजपुर, मटियार, डुमरी, घोरहट, फतेहपुर, मेंहदीगंज, दुर्गापुर, धनी छपरा, कौरुधौरु एवम मझनपूरा में बड़ी संख्या में व्रतियों ने अर्घ्यदान किया। मौके पर बीडीओ रंजीत सिंह, सीओ सौरभ अभिषेक, कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया तथा मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय समिति सदस्यों के साथ पूरे दिन सक्रिय रहे।