सिवान जिले विभिन्न क्षेत्रों में मनाई जा रही है हर्षोल्लास के साथ छठ पूजा!
/// जगत दर्शन न्यूज
हसनपुरा में बड़े ही धूमधाम के साथ लोगों ने छठ व्रत को लेकर की पूजा अर्चना सुरक्षा बल रहे तैनात। हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ लोगों द्वारा छठ व्रत किया जा रहा है। वही छठ व्रत को लेकर जगह-जगह पर सुरक्षा बलों की तैनाती रही। वहीं छठ व्रत को लेकर लोगों ने गुरुवार को दिन के 4:30 के करीब सूर्य देव की पूजा अर्चना की।
रघुनाथपुर अंचला अधिकारी ने विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण। बताते चले कि रघुनाथपुर अंचलाधिकारी द्वारा छठ पूजा को लेकर गुरुवार को विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में आंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।
सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर लोगों ने छठ पूजा को लेकर सूर्य देव की पूजा अर्चना। बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर गुरुवार को दिन के 4:30 के करीब छठ पूजा को लेकर लोगों ने सूर्य देव की पूजा अर्चना की।
गयासपुर सहित कई घाटों पर गोताखोरों की रही तैनाती। सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छठ पूजा को लेकर सरयूबनदी के तट पर बने घाटों पर ग्यारसपुर सहित कई घाटों पर गोताखोरों की तैनाती गुरुवार को दिन के 1:00 बजे के करीब से देखने को मिली।
कचनार गांव में छठ पूजा को लेकर झांकी की हुई प्रस्तुति।सिसवन प्रखंड के कचनार गांव में बुधवार की रात्रि 11:00 बजे के करीब छठ पूजा को लेकर ग्रामीणों द्वारा भव्य झांकी का आयोजन किया गया।झांकी देखने को लेकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। वहीं उत्तर प्रदेश से आए हुए कलाकारों द्वारा झांकी की प्रस्तुति की गई।