जानकी धाम पर हुआ सत्संग!
सिवान (बिहार): जयी छपरा के जानकी धाम पर सत्संग का हुआ आयोजन। सिसवन प्रखंड के जयी छपरा जानकी धाम पर सोमवार को रात्रि 9:00 बजे के करीब सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। सत्संग में अयोध्या से आए हुए साधु संतों द्वारा लोगों को सत्य कर्म करने को लेकर प्रेरित किया गया।