एक साइबर अपराधी गिरफ्तार!
गोपालगंज (बिहार): माधोपुर थाना रविवार को समय करीब 11:05 बजे वाहन जाँच, आसूचना संकलन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु सशस्त्र बल के साथ गस्ती के लिए थाना से प्रस्थान किया था। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली की एक युवक कई अलग अलग बैंको का ए०टी०एम० कार्ड अपने पास रखा है और बिरैचा से कल्याणपुर के तरफ पैदल जा रहा है।
सूचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु कल्याणपुर से पेट बिरैचा के तरफ जाने वाली रास्ते पर पहुंच कर वाहन जांच करना प्रारम्भ किया इसी क्रम में एक युवक जो पुलिस को देख कर छुप-छुपा कर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे बल के सहयोग से भाग रहे युवक को पकड़ कर लिया गया।
गिरफ्तार युवक अरशद अली पे० सैयद अली सा० जलपुरवा थाना बरौली जिला गोपालगंज को हिरासत में लेकर तलाशी लिया गया तलाशी के क्रम में 2 मोबाइल, 06 एटीम कार्ड, RNFI मशीन बरामद हुआ जिसके आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वही बताया जाता है कि WhatsApp चैट के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि कई विदेशी नंबरों पर रूपया का ट्रांजैक्शन किया गया है।