विधायक ने किया डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी प्रखंड के नरपलिया बाजार स्थित जनता श्योर सेल्फ स्टडी डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ माँझी के माकपा विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा कि यह लाइब्रेरी समाज के विकास में कारगर साबित होगा, जहां शांति से बैठकर छात्र अपनी तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए लड़ाई, लड़ाई के लिए पढाई जिंदगी के हर क्षेत्र में आवश्यक है। जब आप सेल्फ स्टडी पर फोकस कीजिएगा निश्चित सफलता पाइयेगा।
वहीं लाइब्रेरी के संचालक फैजान आलम ने कहा कि यहां ऑफ लाइन के अतिरिक्त, कॉलेज के पाठ्यक्रमों, प्रतियोगी परीक्षाओं और विभिन्न शैक्षिक पुस्तकें भी उपलब्ध कराने की ब्यवस्था की जा रही है। इस अत्याधुनिक लाइब्रेरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तकनीक से सुव्यवस्थित किया गया है। पाठकों की सुविधा के लिए एक बड़ा रीडिंग हॉल, एक ई-लाइब्रेरी, कंप्यूटर टैबलेट, उपयुक्त फर्नीचर और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत पुस्तकालय में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं, जिससे पढ़ रहे छात्रों पर तीसरी नजर रखी जा सके।
इस अवसर पर सैयद नजमुल होता जदयू नेता सिवान, मोहम्मद मतीन आलम, मोहम्मद शाहजाद, मोहम्मद फरहान आलम, अंजार आलम, सैफ रहमान, अफजल खान, रमेश यादव, भोली खान, उमाशंकर ओझा, राहुल गुप्ता, उमेश गिरी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।