लाखों का अंग्रेजी शराब बरामद, पुलिस देख तस्कर हुए फरार!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना पुलिस की ने शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आज शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के डुमरी पीर बाबा के समीप से लाखों रुपये के अंग्रेजी शराब बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देखते ही शराब तस्कर फरार हो गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए माँझी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी के लिए थाना क्षेत्र में प्रस्थान किया था, तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्र के डुमरी पीर बाबा के समीप सरयू नदी के उसपार से कुछ व्यक्ति शराब लेकर आये है। इसी सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय चौकीदार के साथ पहुंचे तो देखा गया कि कुछ व्यक्ति एकत्रित होकर कुछ बात कर रहे थे। जैसे ही पुलिस को तस्करों ने आते देखा कि अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उक्त स्थल पर पहुंच कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त स्थान से एक बोरे में अलग अलग ब्रांड के कुल 205 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ ही स्थानीय चौकीदार की पहचान पर तीन कारोबारियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया, जबकि दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।