एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर एचडब्लूसी हबीब नगर के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक ने की समीक्षा बैठक!
हबीब नगर स्थित एचडब्ल्यूसी में सभी तरह की आवश्यक तैयारी पूरी, राज्य स्तरीय मूल्यांकन टीम का निरीक्षण आज!
अधिक से अधिक स्वास्थ्य संस्थानों का एनक्यूएएस प्रमाणीकरण कराना क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई का पहला लक्ष्य: आरपीएम
सिवान (बिहार): सारण प्रमंडल में अधिक से अधिक स्वास्थ्य संस्थानों का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण कराना क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई का पहला लक्ष्य है। क्योंकि जब तक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा तब तक इसको पूरा नहीं किया जा सकता है। उक्त बातें क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई सारण के कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत कुमार ने जिले के हुसैनगंज प्रखंड अंतर्गत हबीब नगर गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर राज्य स्तरीय मूल्यांकन टीम द्वारा निरीक्षण करने से पहले तैयारियों की समीक्षा करने के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मियों से कही। उन्होंने यह भी कहा कि एचडब्ल्यूसी को एनक्यूएएस का प्रमाणीकरण मिलने से स्थानीय स्तर पर मिलने वाली 12 तरह की स्वास्थ्य सेवाओं पर दिखता है। लेकिन एएनसी, टीकाकरण, ओपीडी, परिवार नियोजन, आउटरीच में होने वाले कार्यक्रम का विस्तार होगा। मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन होने से उक्त संस्थान पर उपलब्ध सेवाओं का विस्तार होगा। साथ ही केंद्र पर व्यवस्थाओं में सुधार का विकास होगा। जिसका सीधा असर स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ेगा। उसके बाद ही स्वस्थ माहौल का निर्माण होगा जो स्वास्थ्य के चहुंमुखी विकास के लिए जरूरी होता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत कुमार, डीसीक्यूए डॉ कुमार अभिमन्यु, पीरामल स्वास्थ्य की रानी गुप्ता, सीएचओ जनक नंदिनी सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
हबीब नगर स्थित एचडब्ल्यूसी में सभी तरह की आवश्यक तैयारी पूरी: डॉ कुमार अभिमन्यु
जिला सलाहकार गुणवत्ता यक़ीन (डीसीक्यूए) डॉ कुमार अभिमन्यु ने कहा कि जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण को लेकर चयनित हुसैनगंज प्रखंड के हबीब नगर गांव स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत कुमार द्वारा तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया गया। हालांकि सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार आज ही यानि 19 नवंबर को उक्त स्वास्थ्य संस्थान का एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए मूल्यांकन किया जाना है। जिला स्तर से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हबीब नगर का चयन किया गया है। प्रमाणीकरण को लेकर आवश्यक तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। राज्य स्तरीय दो सदस्यीय मूल्यांकन टीम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ रवि शंकर और जपाईगो से सनौवर जॉन लाल शामिल है। हालांकि जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में भौगोलिक रूप से अवलोकन किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर क्लीनिकल सर्विस, क्वालिटी इंप्रूवमेंट सर्विस व डॉक्यूमेंटेशन का कार्य किया जा चुका है। एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के बाद गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ने से स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के लिए मिलने वाली सुविधाओं से स्थानीय लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा।