पैक्स चुनाव: ताजपुर के प्रत्याशी विजय सिंह ने किया नामांकन, मतदाताओं से किया समर्थन देने की अपील!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर गहमा गहमी तेज है। वहीं प्रत्याशी भी नामांकन के समय से ही मतदाताओं को लाभकारी आश्वासन देते नजर आ रहे है। इसी बीच प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर पंचायत अंतर्गत होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर पूर्व मुखिया विजय सिंह ने सोमवार को माँझी प्रखंड मुख्यालय पर नामांकन पत्र दाखिला किया। सोमवार को नामांकन दाखिला करने के बाद हनुमानजी के दर्शन करने के बाद उन्होंने ताजपुर के पैक्स मतदाताओं से अपने पक्ष में समर्थन करने की अपील की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होने वाले पैक्स चुनाव में मैं अध्यक्ष पद आपके आशीर्वाद स्नेह के बदौलत आज अपना नामांकन दाखिल किया हूँ। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में निर्वचित होने के बाद अपने आप को आवाज उठाने वाले एक अच्छे प्रतिनिधि के रूप किसानों के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने ने कहा कि मैं इस पैक्स चुनाव में अपने किसान परिवार से संपर्क कर उनकी आवाज बनूंगा। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि एक दिसम्बर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर से बाहर निकल कर वोट करें और हमारा समर्थन करें।