जमीनी विवाद में हिंसक झड़प, पेट काट अंतड़ी किया बाहर!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, विवाद में एक व्यक्ति का पेट काटने से अंतरिया निकली बाहर।
अमदाबाद थाना क्षेत्र के जंगलाटाल मौजा में हुए इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शिवकुमार सिंह ने 3 एकड़ जमीन को जोत कर उसमें सरसों की बुवाई किया है! इसी दौरान मनिहारी थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी रविंद्र सिंह अपने पिता नारद सिंह, भाई राजेश सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन जोतने का विरोध किया। इसी दौरान दोनों पक्षों में पहले कहा सुनी हुई। इसके बाद यह कहा सुनी मारपीट का रूप ले लिया। दोनों पक्षों के द्वारा धारदार हथियार से एक दूसरे पर वार किया गया। इस दौरान रविंद्र सिंह के पेट पर धारदार हथियार से वार करने पर उनका पेट कट गया और उनके पेट के अंदर से अंतरिया बाहर निकल गई। घायल रविंद्र के अंतरियो को फिर से पेट के अंदर डालकर गमछे से उनका पेट बांध दिया गया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। फिलहाल उनका इलाज हायर सेंटर में जारी है।
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी गई है। इस पूरे मामले को लेकर घायल रविंद्र सिंह की पत्नी ने क्या और कुछ कहा देखें इस रिपोर्ट में।