कवि एवं गीतकार पंकज कुमार दास भारत भाग्य विधाता सम्मान से सम्मानित!
✍️संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी
लखनऊ (उत्तर प्रदेश): स्वर्णिम दर्पण पत्रिका आर्य पब्लिकेशन, लखनऊ के द्वितीय वार्षिक अधिवेशन 2024 हिंदी साहित्य में उत्कृष्ट योगदान हेतु भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर बोकारो इस्पात नगर झारखंड के कवि एवं गीतकार श्री पंकज कुमार दास को भारत भाग्य विधाता स्मारिका सम्मान पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान पत्र स्वर्णिम दर्पण पत्रिका आर्या पब्लिकेशन के संपादक श्री सौरव पांडे जी द्वारा प्रदान किया गया है। ज्ञात हो की पंकज कुमार दास हिंदी एवं खोरठा में समान रूप से कविता एवं गीत के रूप में हिंदी साहित्य मे अपनी सेवा दे रहे हैं।