जितेन्द्र स्वामी जायेंगे सुप्रीम कोर्ट, एक करोड़ रुपये वापसी की है मामला!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह:स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उदासीनता एवम बेरुखी के चलते माँझी के बलिया मोड़ पर प्रस्तावित पूर्व प्रधानमंत्री स्व चन्द्रशेखर की आदमकद प्रतिमा लगाए जाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत 70 लाख रुपये तथा छपरा शहर के राजेन्द्र सरोवर पर प्रस्तावित बाबू बीर कुँअर सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्वीकृत एक करोड़ रुपये की राशि विभाग ने वापस लौटा दी है। विभाग द्वारा प्रतिमा की स्थापना के लिए स्वीकृति के बाद वापस की गई राशि को दुबारा स्वीकृत कराने के लिए महाराजगंज लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी एवम कुंअर वाहिनी के अध्यक्ष जितेन्द्र स्वामी सुप्रीम कोर्ट तक जाएँगे। शुक्रवार को माँझी पहुँचे श्री स्वामी ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में यह जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि महाराजगंज के पूर्व सांसद एवम उनके पिता स्व उमाशंकर सिंह के प्रस्ताव पर तत्कालीन केन्द्र की सरकार ने यह राशि स्वीकृत की थी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मौके पर झारखंड के वरीय श्रमिक नेता बीरेन्द्र सिंह, रणविजय सिंह उर्फ धड़ाका सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाज, मुकेश सिंह, मयंक ओझा तथा सुनील कुमार पाण्डेय सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।