रौनक सिंह हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अनूप कुमार सिंह हथियार के साथ गिरफ्तार।
हुआ खुलासा: प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या!
सारण (बिहार): रौनक सिंह हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अनूप कुमार सिंह हथियार के साथ गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 31 अक्टूबर को वाटर पार्क के समीप रौनक सिंह, पिता अमरनाथ सिंह, सा. मेहिया, थाना मुफ्फसिल, जिला सारण को निमर्मता से हत्या कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में SIT टीम का गठन कर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त अनूप कुमार सिंह, पे० अरुण सिंह, सा० पिपरा, थाना सहाजितपुर, जिला सारण को इस हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया, साथ ही इनके सहयोगी अप्राथमिकी अभियुक्त अमित कुमार उर्फ दरोगा, पे० अनिल सिंह, सा० कुआरी आजम, थाना भेल्दी, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया। विदित हो कि इस हत्याकांड के पूर्व में चार प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अन्य बिंदु पर अनुसन्धान जारी है ।
छापामारी टीम के पदाधिकारी राज किशोर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, विशाल आनंद पु०नि० सह थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, निधि कुमार अपर थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, पु०अ०नि० राजेश कुमार मुफ्फसिल थाना, पु०अ०नि० गुलशन कुमार मुफ्फसिल थाना, BSAP सि० 396 विजय कुमार मुफ्फसिल थाना, BSAP सि० 701 मनीष कुमार मुफ्फसिल थाना मौजूद थे।
क्या है मामला?
गुजरात में काम करने वाले पिंटू ने अपनी प्रेमिका के साथ रौनक के नाजायज रिश्तों को देखते हुए अनूप को रौनक को मारने की जिम्मेदारी दी थी जिसे अनूप ने पूरा किया और फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने अनूप को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के सामने अनूप ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
अनूप ने पुलिस को बताया कि पिंटू ने उसे रौनक को करने के लिए गुजरात से भेजा था। पिंटू ने ही हथियार भी उपलब्ध करवाया और वापस गुजरात आने के लिए ₹2000 भी यूपीआई से भेजे। लेकिन, इस कांड के दौरान ही उसका पता पुलिस को चल गया और पुलिस ने छापेमारी कर दी जिसके बाद वह डर गया। हथियार छुपाने के लिए वह अपने दोस्त अमितं के मुर्गी फार्म में पहुंचा और उसके दिए हुए हथियार को वहीं छुपा दिया।
अनूप ने आगे बताया कि इसी बीच पुलिस को इसकी भनक लग गई और मुर्गी फार्म में छापेमारी हुई जहां दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अनूप ने बताया कि उसने रौनक को धोखे से बुलाया और वाटर पार्क के पास ही दोनों ने शराब पी. उसके अगले दिन फिर दोनों वहां पहुंचे और अनूप ने रौनक की वहां हत्या कर दी और गोली मारने के बाद निर्मम तरीके से गला रेत दिया।