ट्रक एवं पिकअप से मिला करोड़ों का कोडीन युक्त कफ सीरप! 3 तस्कर गिरफ्तार!
अररिया (बिहार): मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई। एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का कोडीन युक्त कफ सीरप के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, ट्रक एवं पिकअप वाहन जप्त।
इस संबंध में बताया जाता है कल मंगलवार को रात्रि में जोकीहाट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि हरवा चौक के पास मो० शाहबाज, पिता - मो० हाशिम उर्फ लोटा के खाद गोदाम में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ का भंडारण किया गया है। प्राप्त सूचना पर तत्काल जोकीहाट थाना की पुलिस टीम द्वारा उक्त गोदाम की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी में 458 कार्टून (4580 लीटर) फ़ैसीडिल ब्रांड का कोडीन युक्त कफ सीरप बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थ के संबंध में कोई भी वैध कागजात धारक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका।
उक्त मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त अभियुक्त-1. मनीष कुमार पोद्दार उर्फ मंटू कुमार, उम्र करीब - 24 वर्ष, पिता - सुरेंद्र पोद्दार, साकीन काकन, वार्ड नं०- 8, 2. ललन कुमार, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता दयानंद यादव, साकिन - गायरी वार्ड नं०-10, दोनों थाना जोकीहाट 3. पंकज कुमार यादव उर्फ भानु कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता दीप नारायण यादव, साकिन- मदनपुर, वार्ड नं०-10, थाना मदनपुर, सभी जिला- अररिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त ट्रक एवं पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया गया है। बरामद मादक पदार्थ के बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंकेज की जांच पड़ताल की जा रही है।
छापेमारी दल में पु. नि. सह थानाध्यक्ष जोकीहाट, राजीव कुमार झा, पु. अ. नि. श्रवण कुमार, पु. अ. नि. नीतेश सिंह, पु. अ. नि. अनिल कुमार यादव, PTC राजेश पासवान मौजूद थे।