पटाखा दुकान में लग गई आग, जान बचाकर भागे लोग!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा बाजार पर दीपावली के दिन गुरुवार को अचानक एक पटाखा दुकान में आग लग गई। पटाखे की तेज धमाके की आवाज सुनकर बाजार में कुछ देर अफरा-तफरी मची रही। आसपास के लोग इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेजा बाजार पर दीपावली को लेकर सड़क के किनारे पटाखा की कुछ अस्थाई दुकानें लगी थी। लोग बाजार में पूजन समेत आवश्यक सामानों की खरीदारी कर रहे थे। तभी अचानक एक पटाखे की दुकान पर आग लग गई और दुकान में रखे सारे पटाखे एक-एक फूटने लगे। जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि यह घटना शाम को नही हुई अन्यथा भीड़ के दौरान बड़ा नुकसान हो सकता था।