राजद नेता ने किया डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ!
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत के थाना बाजार में शुक्रवार को स्थित श्योर सलेक्शन स्टडी डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन राजद नेता सुधांशु रंजन एवं जन सुराज के नेता उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर राजद नेता सुधांशु रंजन ने कहा कि यह पुस्तकालय विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित है और इसमें 30 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस डिजिटल लाइब्रेरी में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई हैं, जिनमें ऑफलाइन माध्यम से पहली से 12 वीं कक्षा के अतिरिक्त, कॉलेज के पाठ्यक्रमों, प्रतियोगी परीक्षाओं और विभिन्न शैक्षणिक पुस्तकें डिजिटल लाइब्रेरी में पाठकों के लिए उपलब्ध होंगी। इस लाइब्रेरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तकनीक से सुव्यवस्थित किया गया है।
वहीं विकास कुमार ने बताया कि पाठकों की सुविधा के लिए पुस्तकालय में एक बड़ा रीडिंग हॉल, एक ई-लाइब्रेरी, कंप्यूटर टैबलेट, उपयुक्त फर्नीचर और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत पुस्तकालय में सीसीटीवी प्रणाली को स्थापित किया गया है।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुहैल अहमद, नेहाल खान, वसीर अहमद बबलू, रविरंजन कुमार, रौशन कुमार, गोलू कुमार, सुरेंद्र गुप्ता मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।