चोरों की चालाकी, मुख्य गेट में ताला मारकर इत्मिनान से की घर में चोरी! लाखों रुपये की संपत्ति गायब!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा दक्षिण टोला गांव में विश्वम्भर नाथ द्विवेदी के बंद पड़े मकान में घुस कर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने नकद सहित लाखों रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली है। परिवार के लोग बुधवार की शाम जब सिलीगुड़ी से गांव पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद मकान मालिक ने दाउदपुर पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
पीड़ित विश्वम्भरनाथ द्विवेदी जो एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक भी है, उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई परिवार समेत सिलीगुड़ी में रहते हैं। जहां पर उनकी पत्नी का निधन हो गया था। श्रद्धा-कर्म में शामिल होने के लिए हम सपरिवार बंगरा से सिलीगुड़ी गए थे। सोमवार को श्राद्धकर्म संपन्न होने के बाद बुधवार को जब घर पहुंचे तो घर के मेन गेट का दरवाजा अंदर से बंद पाया। उसके बाद परिवार के एक सदस्य ने पीछे जाकर देखा तो उधर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। मुख्य दरवाजा खुलने के बाद हम अंदर पहुंचे तो दृश्य देख कर दंग रह गए। छह कमरों का दरवाजा खुला हुआ था और घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने चहारदिवारी के रास्ते आंगन में उतरकर इत्मीनान से छह कमरों में रखे अलमारी व बक्से को तोड़कर करीब 4 लाख रूपये मूल्य के सोने- चांदी के जेवरात सहित 42 हजार नकद रुपए की चोरी कर ली है। इस संबंध में पीड़ित ने दाउदपुर थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस गंभीरता से घटना की जांच- पड़ताल कर रही है।