पैक्स चुनाव: तकनीक और चरणों को समझ लेने पर बहुत सरल है प्रक्रिया!
सारण (बिहार): पैक्स चुनाव को तकनीकी और मुश्किल माना जाता है। मगर प्रक्रिया को चरणबद्ध समझ लिया जाए तो यह बहुत ही सरल है। उक्त बातें उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने एकमा प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ अरुण कुमार और एआरओ और सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहीं।
उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारियों से अवगत कराते हुए कहा कि सेक्टर पदाधिकारी जितने भ्रमणशील रहेंगे चुनाव उतना शांतिपूर्व व निष्पक्ष संपन्न होगा। इसलिए आप सतत भ्रमणशील रहें और किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करें। श्री एकबाल ने कहा कि इस चुनाव में मतपत्र सबसे महत्वपूर्ण है। इसे पीसीसीपी को प्रदान करने के पूर्व विखण्डन के त्रुटि रहित होने को सुनिश्चत करें। उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
उन्होंने कर्मियों के योगदान से लेकर उन्हें बूथ पर भेजने. मतदान केंद्र पर एएमएफ को सुनिश्चित करने कर्मियों के भोजन की व्यवस्था वहीं रसोइया या सेविका सहायिका के माध्यम से पूर्व से कराने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों के बूथ पर पहुंचने के समय वहां की चाभी आदि के उपलब्धता को सुनिश्चत करने को कहा। मतदान के दिन प्रखंड का कंट्रोल रूम ऐक्टिव रखना होगा। क्योंकि जिला कंट्रोल रूम से प्रति घंटे पोलिंग प्रतिशत और अन्य खैरियत ली जाती है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी और एसपी भी आप से सीधे जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने पोलिंग के बाद सामाग्री रिसीविंग, पोलिंग बॉक्स और विभिन्न प्रकार के पैकेट्स और प्रपत्रों को सुरक्षित संधारण पर प्रकाश डाला। श्री एकबाल ने काउंटिंग का पूरा एक सेशन लेते हुए स्टार्ट टू फिनिश चरणों को स्टेपवार समझाया।
इस मौके पर उन्होंने काउंटिंग के विभिन्न प्रपत्रों को भरते हुए प्रैक्टिकल कर प्रदर्शित किया। इस मौके पर बीडीओ डॉ कुमार ने की गयी तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने अपने स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग का स्थलीय निरीक्षण भी कराया। अधिकारियों ने अवलोकन करते हुए आवश्यक सुझाव भी दिए।