चोरी करता टेम्पु गिरोह टेम्पु के साथ गिरफ्तार, चोरी का समान भी बरामद!
सारण (बिहार): जलालपुर थानान्तर्गत टेम्पू गिरोह का सारण पुलिस ने किया पर्दाफाश! चोरी की गयी सामानों को बरामद कर, 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, साथ ही घटना में प्रयुक्त टेम्पू और चाकू को किया गया जप्त।
इस संबंध में बताया जाता है कि रविवार को जलालपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक टेम्पू पर सवार 3 व्यक्तियों के द्वारा एक महिला का बैग में रखे ज्वेलर्स चोरी कर बसडीला के तरफ से जलालपुर के तरफ भागा है। उक्त सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जलालपुर थाना मोड़ के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त टेम्पू सवार तीनो अभियुक्तों को चोरी की गयी सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इनके और इनके कुछ साथियों के द्वारा टेम्पू चलाने के आड़ में अकेले सवारी को देखकर उनके ज्वेलर्स, मोबाइल, पैसे इत्यादि महंगे सामानों को लूट लेने की घटना कारित किया जाता है। इस सन्दर्भ में जलालपुर थाना कांड संख्या-259/24 दिनांक-17.11.24, धारा-303(2)/317(2) BNS दर्ज कर कांड में संलिप्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:
1. चन्दन वास्फोर, पिता- लक्ष्मण वास्फोर, सा०-मलाई डीह हसनपुरा, थाना- MH नगर, जिला- सिवान
2. ऋषि कुमार, पिता- राजेंद्र मांझी सा०-दुरौन्धा, थाना-दुरौन्धा, जिला- सिवान
3. रोहित साह, पिता- हिरा साह, सा०-दुरौन्धा, थाना-दुरौन्धा, जिला- सिवान
इस दौरान छापामारी दल में शामिल सदस्य पु०अ०नि० राहुल कुमार थानाध्यक्ष जलालपुर थाना, स०अ०नि०डब्लू पासवान जलालपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।