पैक्स चुनाव सिसवन: सोमवार को कुल 42 लोगों ने किया नामांकन पर्चा दाखिल!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को कुल 42 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है, जिसमें 8 अध्यक्ष पद लिए तथा 34 सदस्य पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल हुआ है।ग्यासपुर से सरताज खान उर्फ इस महमद रामगढ़ से अभिषेक कुमार तिवारी सहित 8 लोगों ने अध्यक्ष पद को लेकर नामांकन पर्चा दाखिल किया।