वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद, एक पियक्कड़ सहित 6 गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): मैरवा थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब किया जप्त।
जानकारी के अनुसार मैरवा थाना पुलिस ने रविवार की रात्रि 8:00 के करीब गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए दरौली मोड़ से वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब जप्त किया है। इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में मेराज अली, श्रीकांत कुमार,विकास कुमार तिवारी,भीम कुमार, दीपक कुमार शामिल है सभी गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को सिवान जेल भेज दिया गया।
वहीं सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी एम एच नगर थाना क्षेत्र सेमरी गाँव निवासी सेराजु नट है। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सोमवार को सिवान न्यालय भेज दिया गया।