तीन स्मैक तस्करों को स्मैक और नगद रुपए के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के रौतारा थाना क्षेत्र के खुदना से तीन स्मैक तस्करों को स्मैक और नगद रुपए के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!
इस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की शाम 4 बजे डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने स्मैक तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि खुदना गांव में धीरज कुमार अवैध रूप से स्मैक का कारोबार कर रहा है। सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चलाकर तीन लोगों को 28.86 ग्राम स्मैक दो डिजिटल तराजू और 737720 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में धीरज कुमार, छोटू पासवान और श्याम किशोर शामिल है। जिन्हें न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान अभिजीत कुमार सिंह ने कहा कि शराबबंदी के बाद ऐसे नशे का चालान काफी तेजी से बढ़ा है। जिसकी चपेट में खासकर युवा पीढ़ी आ रहे हैं। स्मैक नशे पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस लगातार काम कर रही है इस दौरान स्मैक भी बरामद किया जाता है और तस्करों को भी गिरफ्तार किया जाता है। डीएसपी ने आज के युवा पीढी से स्मैक नशे से दूर रहने के लेकर अपील किया है।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने क्या और कुछ कहा देखें इस रिपोर्ट में।