समाजसेवी तेजप्रताप सिंह उर्फ भोला सिंह की पुण्यतिथि पर प्रवेश द्वार का हुआ उद्घाटन!
गायक आलम राज तथा बादल बवाली ने मचाया धमाल!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के बंगरा गाँव निवासी व समाजसेवी तेजप्रताप सिंह उर्फ भोला सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को परिजनों के सौजन्य से निर्मित प्रवेश द्वार का सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल एवम पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने विधिवत उदघाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सांसद ने कहा कि देश समाज एवम परिवार के लिए जो लोग कुछ अनूठा कर जाते हैं, उन्हीं कुछ गिने चुने लोगों को समाज याद करता है तथा जो परिजन अपने पूर्वजों को याद करते हैं उसी परिवार के लोग इतिहास रचते हैं।
अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने कहा कि मातृभूमि, मातृभाषा एवम महापुरुषों का सम्मान करने वाला समाज ही अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय होता है। नेता द्वय ने नव निर्मित प्रवेश द्वार को बंगरा गाँव के विकास उदगम द्वार बताया। समारोह में स्थानीय जिला पार्षद फूल सिंह, हेम नारायण सिंह, शिक्षक नेता दिनेश सिंह, प्रो ओम प्रकाश सिंह, अमरजीत सिंह, मुकेश सिंह, मकेश्वर सिंह, रणविजय सिंह उर्फ धड़ाका सिंह आदि सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। अध्यक्षता स्व सिंह के अग्रज उमाशंकर सिंह तथा मंच संचालन मनोज पाण्डेय ने किया।
मौके पर गायक आलम राज तथा गायक बादल बवाली ने भजन, निर्गुण व पूर्वी आदि से श्रोताओं के भरपूर मनोरंजन किया। सांसद ने दोनों कलाकारों को तथा मकेश्वर सिंह ने आगत अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।