₹500 के लिए प्लानिंग कर किया मर्डर! दो बच्चों की कहानी, पुलिस के जुबानी!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: चंद पैसों के लिए दो युवकों ने मर्डर का प्लान बना लिया और मौका मिलते ही उसे मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला कटिहार आजमनगर थाना क्षेत्र के पलसा गांव की है। दरअसल 11 नवंबर को केलाबाड़ी के वासुदेव मंडल बाजार गए थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। खोजबीन पर 14 नवंबर को पता चला कि एक तालाब में उनका शव पड़ा हुआ है। खबर पुलिस को दी गई। पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से इस गुत्थी को पूरी तरह सुलझा लिया।
इस संबंध में कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि मृतक बासुदेव मंडल अपने महिला मित्र पिंकी देवी के घर गए हुए थे। वहां खाना खाने के दौरान 19 साल का विष्णु ऋषि और एक बालक वासुदेव मंडल के जेब में कुछ रुपए देख लिए थे। इसी लालच में विष्णु और उस बालक ने पैसे के लिए प्लान बनाया। पिंकी देवी के घर के पास ही नाच गाना चल रहा था, जिसे देखने के बाद लौट रहे वासुदेव मंडल को सुनसान रास्ते पर मौका देखते ही विष्णु और एक बालक ने कड़ा से बुरी तरह मारपीट किया और पानी में डुबोकर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या करने वाले विष्णु ऋषि और एक बालक के पास से हत्या के दौरान इस्तेमाल किया गया कड़ा, गमछा और डंडा बरामद किया है। विष्णु के पास से महज ₹500 बरामद किए गए हैं और दोनों ने अपना गुनाह भी कबूल लिया है।
क्या है पूरा मामला देखें रिपोर्ट ...