श्री राम जानकी मंदिर से भगवान् की चोरी हुई धातु की 3 मूर्तियां बरामद!
सारण (बिहार): जलालपुर थानान्तर्गत श्री राम जानकी मंदिर से भगवान् की चोरी हुई धातु की 3 मूर्ति को सारण पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 08 अक्टूबर को जलालपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि श्री राम जानकी मंदिर से भगवान् की धातु की 3 मूर्ति किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गयी थी। इस सम्बन्ध में जलालपुर थाना कांड संख्या- 322/23, दिनांक 08.12.23 धारा 379 IPC दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया था।
अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर जी०एस० बंगरा गाँव से भगवान् की चोरी हुई धातु की तीनों मूर्ति को बरामद कर लिया गया है। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।
इस दौरान छापामारी दल में शामिल सदस्य पु०अ०नि० राहुल कुमार थानाध्यक्ष जलालपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।