भारी मात्रा में शराब बरामद, एक महिला समेत 3 गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): मैरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब जप्त किया है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा एक गाड़ी से शराब का कारोबार किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग की जहां पर 174 लीटर शराब बरामद किया गया। साथ में एक गाड़ी भी जप्त की गई है। इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में सूरज कुमार, पूजा कुमारी तथा रवि राज शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को सिवान जेल भेज दिया गया।