रिटायर्ड शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर ठग लिए 3 लाख रुपए!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में एक रिटायर्ड शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर ठग लिए 3 लाख रुपए, साइबर थाना में शिक्षक ने मामला कराया दर्ज। साइबर अपराधी अब लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उन्हें शिकार बना रहे है। उक्त बातों की जानकारी साइबर थाना अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने दी है।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी नए-नए तरीके से साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते है और लोगों को अपना शिकार बनाते है। अब साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट कर लोगों को अपना शिकार बना रहे है। उन्होंने बताया कि कटिहार के रहने वाले एक शिक्षक को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट कर 3 दिन के अंदर तीन लाख रुपए ठग लिए। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि ऐसी घटना आपके साथ भी हो सकती है। अगर इस तरह का कोई भी मामला आपके साथ हो रहा है तो इसकी सूचना साइबर थाना को तुरंत दे। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध को लेकर जिले में साइबर थाने की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को साइबर अपराध से बचने के लिए तरीके भी बताया जा रहे है।