पैक्स चुनाव: माँझी में कल होगा 220 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला! प्रशासन एलर्ट!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के पन्द्रह पंचायतों में रविवार को पैक्स चुनाव में वोटर 53 मतदान केंद्रों पर वोट की ताकत दिखायेंगे। डुमरी, घोरहट, ताजपुर, गोबरही, दाउदपुर, लेजुआर पंचायत में डिस्पैच सेंटरों से बैलेट पेपर, बैलेट बॉक्स समेत अन्य सामग्री लेकर बूथों पर पहुंचे मतदानकर्मी वोट कराने को तैयार हैं। सुबह सात बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक मतदान होगा। मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह है। मतदाता मतदान के शुरुआती समय में ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने को तैयार हैं। गंवई राजनीति का रंग मतदान केंद्रों के आसपास दिख रहा है।
यूपी की सीमा से सटे होने के कारण पैक्स चुनाव में माँझी पुलिस की रहेगी विशेष चौकसी
पैक्स चुनाव को लेकर यूपी की सीमा से सटे होने के कारण यहां विशेष चौकसी बरती जा रही है। शनिवार को प्रखंड दलन सिंह उच्च विद्यालय भवन परिसर में बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री वितरित की गयी, जिसे लेकर सभी मतदान कर्मी संबंधित बूथों के लिए रवाना हो गये। वहीं 1 दिसम्बर को होने वाले मतदान में कुल 220 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
बता दें कि माँझी प्रखंड के माँझी पूर्वी पंचायत, नाचाप भजौना, और सोनबरसा पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। जबकि कौरु धौरु, और इनायतपुर पैक्स का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। 15 पैक्स में चुनाव होना है, जहां अध्यक्ष पद के कुल 63 उम्मीदवार मैदान में हैं। यूपी की सीमा से सटे होने के कारण बॉर्डर इलाके में विशेष चौकसी बरती जायेगी.