क्रिकेट के साथ "उन्नयन 2024" का हुआ आगाज!
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): वाराणसी रेल द्वारा अन्तर विभागीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता- 2024 "उन्नयन" का आगाज आज रविवार को पूर्वान्ह 9.30 बजे से स्थानीय पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ किया गया। मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) श्री रोशन लाल यादव द्वारा क्रिकेट खेलकर, खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर एवं आज खेलने वाली रेलवे सुरक्षा बल एवं यांत्रिक समाडि टीम का टॉस कराकर किया गया। टॉस जीतकर रेलवे सुरक्षा बल ने पहले बैटिंग करते हुए इस सीजन के पहले मैच का आरंभ किया।