शिल्प उत्सव मेले में16 राज्यों से आए शिल्पकार, बड़ी संख्या में आ रहे है लोग!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम मैदान में शिल्प उत्सव मेले का हुआ शुभारंभ, 16 राज्यों से आए शिल्पकार अपनी कला को प्रदर्शित कर रहे।
बता दे कि पिछले साल भी शिल्प उत्सव मेले का आयोजन किया गया था। इस साल भी काफी वृहद पैमाने पर शिल्प उत्सव मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। जहां 16 राज्यों के शिल्पकार अपनी कला को प्रदर्शित कर रहे हैं और काफी किफायती दामों पर सामान यहां उपलब्ध है। मेला में कपड़े का स्टॉल, आदिवासी तेल का स्टॉल, सहारनपुर के फर्नीचर, भदोही की कालीन, भागलपुर के शिल्क वस्त्र, झारखंड का खड़ी वस्त्र, पंजाब और राजस्थान के जूते और चप्पल, कश्मीर के सोल एवं सूट, लखनऊ का चिकन वर्ग, बनारस का अचार, खुर्जा की क्रोकरी, राजकोट का आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बनारस का सूट एवं सारी सहित कई राज्यों के शिल्पकार अपना स्टॉल इस मेले में लगाए है। शुभारंभ के पहले दिन ही बड़ी संख्या में लोग मेले का आनंद उठाने के लिए पहुंचे हुए थे। इसके साथ ही मेले में बच्चों के लिए झूले के साथ खानपान के भी स्टॉल लगाए गए हैं। शिल्प उत्सव मेले के आयोजक सुधीर शर्मा ने बताया कि पिछले साल भी उन्होंने यह मेला राजेंद्र स्टेडियम मैदान में लगाया था। जहां कटिहार वासियों का प्यार उन्हें काफी मिला। फिर एक बार कटिहार वासियों के लिए शिल्प उत्सव मेला लगाए है। जो 10 दिसंबर तक जारी रहेगा।
मेले को लेकर आयोजन सुधीर शर्मा क्या और कुछ कह रहे हैं देखें इस रिपोर्ट में।