बिग ब्रेकिंग: प्रेमिका ने किया प्रेमी को पुलिस के हवाले, हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद दोनों ने रचाई शादी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना परिसर में शुक्रवार को दिनभर चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद देर शाम सेना के जवान ने अपनी आठ वर्ष पुरानी प्रेमिका से माँझी रामघाट स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर में रचाई शादी। बलिया के नरही में सेना के जवान की कल ही एक अन्य युवती से होने वाली थी शादी। बारात निकलने से पहले ही प्रेमिका ने प्रेमी को किया पुलिस के हवाले।
दिन भर चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद माँझी नगर पँचायत के पकड़ी बाजार निवासी बृज बिहारी प्रसाद के जम्मू कश्मीर में तैनात सेना के जवान पुत्र पप्पू कुमार ने अपनी प्रेमिका व रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार गाँव निवासी स्व बद्री प्रसाद की पुत्री प्रीति कुमारी से रचाई शादी। माँझी नगर पँचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय समेत दर्जनों लोग बने बाराती।