स्मैक के साथ दो फर्जी पत्रकार हुए गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में 200 ग्राम स्मैक के साथ दो फर्जी पत्रकार हुए गिरफ्तार, डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
सहायक थाना क्षेत्र के आईटीआई मोड़ के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका, जिसमें दो लोग बैठे हुए थे। बाइक के आगे प्रेस लिखा हुआ था। पुलिस के द्वारा बाइक सवार के बैग की तलाशी लेने के लिए जब पहुंचे तो दोनों ने अपने आप को पत्रकार बताया। वहीं पुलिस को दोनों व्यक्तियों पर शक हुआ और बैग की तलाशी लेने पर जन जागरण संदेश चैनल का एक आईडी कार्ड, माइक और कागज की पुड़िया से भरे दो डब्बे मिले। जब डब्बे से कागज की पुड़िया खोल कर देखा गया तो उसमें स्मैक रखा हुआ था। डब्बे में मिला स्मैक का वजन 200 ग्राम था।
गिरफ्तार लोगों की पहचान पूर्णिया जिला के मीरगंज निवासी मनीष कुमार और सुमन कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि वह बंगाल के मालदा से स्मैक खरीद कर कटिहार होकर पूर्णिया जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरे मामले में सदर डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने क्या और कुछ कहा देखें इस रिपोर्ट में।