NTA-CSIR में ताजपुर की डिम्पल ने मारी बाजी, बनेगी रिसर्चर!
शिक्षक बीके भारतीय की छात्रा रही है डिम्पल!
सारण (बिहार): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (SCIR) के परीक्षा का परिणाम आते ही माँझी प्रखण्ड के ताजपुर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। दअसल ताजपुर फुलवरिया निवासी राम इकबाल सिंह की सुपौत्री तारकेश्वर सिंह और दुर्गा देवी की पुत्री डिम्पल कुमारी ने पूरे भारत में 28 वॉ AIR रैंक लाई। उसको लेकर पूरे गांव में खुशी की लहर है।
आपको बता दें डिम्पल मैट्रिक और इंटरमीडिएट की पढ़ाई गांव में ही ताजपुर उच्च विद्यालय से की है। जबकि स्नातक और परास्नातक गुजरात के वापी (वलसाड) जिले से की है। अभी वह गुजरात में ही आरती केमिकल्स इंडस्ट्री लिमिटेड में क्वालिटी एश्योरेंस मैनेजर के पद कार्यरत है।
सफलता का क्या है राज?
अपनी सफलता पर डिम्पल ने बताया कि ताजपुर के शिक्षक बी के भारतीय के सानिध्य में रहकर मैट्रिक और इंटर की तैयारी की। इसी दौरान शिक्षक बीके भारतीय ने इस रास्ते के बारे में सुझाया था। उनके कहे अनुसार मैने रसायन शास्त्र से स्नातक तथा परास्नातक किया। मेरे माता पिता के साथ गुरुजनों का आशीर्वाद रहा। फिर एक वर्ष की तैयारी के पश्चात यह नेट का एग्जाम क्वालीफाई किया। अब मैं पीएचडी कर रिसर्चर बनूंगी।
अपने सक्सेस मंत्र साझा करते हुए बताया कि उनके इंस्सेपेरेशन शिक्षक बी के भारतीय हैं। वहीं सेल्फ स्टडी के 10-12 घंटे देती थी। जब तक मन करता था पढ़ती रहती थी। व्हाट्सएप के अलावा इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल से बिल्कुल दूरी रखी। पुराने पेपर का एनालिसिस और माक टेस्ट के माध्मम से यह अंक हासिल किए। मेरा मानना है कि पढ़ाई में रिवीजन और नियमितता जरूरी है।
वहीं शिक्षक बी के भारतीय ने बताया कि डिम्पल तो पढ़ाई में शुरू से अव्वल रही है। वह क्लास में काफी अनुशासित रहकर डाउट जरूर क्लियर करती थी। उसको शुरू से ही विज्ञान में रुचि थीं। गुजरात में भी रहकर हमेशा सलाह लेती थी तथा अपने प्रत्येक सेमेस्टर का परिणाम मुझसे साझा करती थी। अतः मैने उसको सही मार्गदर्शन दिया। उसका अब भविष्य उज्ज्वल होगा।
आपको बता दें कि सारण जिले के छोटे से गांव ताजपुर के वहीं शिक्षक बीके भारतीय है, जिनके पढ़ाए हुए छात्र देश के काफी कठिन परीक्षाओं में भी अव्वल आते रहे है। अभी पिछले माह में ही नीट (मेडिकल) के परिणाम आए थे जिसमें इनकी छात्रा पूनम कुमारी ने 705 अंक हासिल एम्स भुवनेश्वर में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। वहीं इनका एक छात्र प्रकाश कुमार ने सीए फाइनल कर दिल्ली में है। वही अनेक छात्र छात्रा देश में विभिन्न पोस्ट पर पदस्थापित है।