देशी शराब के साथ तस्कर सहित तीन पियक्कड़ गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी ब्लॉक परिसर के समीप से पुलिस ने शुक्रवार की देर रात बारह लीटर देशी शराब के साथ नशे में धुत एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ब्लॉक परिसर ने झोला में शराब लेकर किसी से बेचने के फिराक में है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई रामसागर सिंह के नेतृत्व में एक टीम के साथ छापेमारी की गई तो देखा गया कि एक व्यक्ति झोला में कुछ लेकर बैठा हुआ है। पुलिस को आते देख व्यक्ति द्वारा उठ कर भागने का प्रयास किया, जिसको पुलिस बल के सहयोग से पकड़ कर तलाशी लिया गया तो कुल बारह लीटर देशी शराब बरामद किया गया। साथ ही तस्कर की जांच के दौरान नशे में पाया गया, जिसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसके अलावा पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर तीन पियक्कड़ों को भी गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। माँझी पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्कर तथा पियक्कड़ों में हड़कम्प मचा हुआ है।