माँ सरस्वती डिजिटल लाईब्रेरी का हुआ उद्घाटन!
सारण (बिहार): जिले के एकमा प्रखण्ड क्षेत्र के भोरहोपुर में माँ सरस्वती डिजिटल लाईब्रेरी का शशि भूषण तिवारी के मंत्रोचारण के साथ मुख्य अतिथि एकमा नगर पंचायत के चेयरमैन श्वेता रानी ने फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया।
उक्त मौके पर उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी क्षेत्र में विद्यार्थियों के शैक्षणिक तैयारी और विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यहां स्वच्छ और शांत वातावरण है, जहां विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए उत्तम सुविधाएं भी उपलब्ध है। निश्चित ही यहां विद्यार्थी आकर लाभान्वित होंगे।
वहीं संस्था के निदेशक संजय व्याहूत ने कहा कि यहां विद्यार्थियों को उत्तम सुविधाओं के साथ शांत वातावरण उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। बच्चे एसी में सी०सी० टी० वी० कैमरा के निगरानी में बैठ कर अध्ययन करेंगे। यहां उनके लिए फ्री हाई स्पीड वाई - फाई, दैनिक अखबार, शुद्ध जल, चाजींग प्वाईन्ट और कैन्टिन उपलब्ध है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने नव नामांकित बच्चों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यार्थी प्रिंस कुमार, सुधीर कुमार, मुन्ना कुमार, नितिन कुमार, बिट्टू कुमार, पवन कुमार, पंकज कुमार, आदि दर्जनों छात्रों ने एडमिशन लिया। इस मौके पर अभय यादव, अवधेश यादव, अजय कुमार व्याहुत, श्यामा प्रसाद, अशोक प्रसाद, शिक्षक उमेश साह, शिक्षक दीपक कुमार राम, नेसार अहमद (वार्ड पार्षद), अशोक कुमार, मुन्ना कुमार आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।